Thursday 24 June 2021

Diwali Puja - दिवाली पूजा विधि (हिंदी)

दीपावली हिन्दुओं का सबसे प्रमुख त्यौहार है | इसे प्रकाश पर्व भी कहते है |  दीपावली के दिन की विशेषता लक्ष्मी जी के पूजन से संबन्धित है. इस दिन हर घर, परिवार, कार्यालय में लक्ष्मी जी के पूजन के रुप में उनका स्वागत किया जाता है. दीवाली के दिन जहां गृहस्थ और वाणिज्य वर्ग के लोग धन की देवी लक्ष्मी से समृद्धि और वित्तकोष की कामना करते हैं, वहीं साधु-संत और तांत्रिक कुछ विशेष सिद्धियां अर्जित करने के लिए रात्रिकाल में अपने तांत्रिक कर्म करते हैं|
   

पूजा की सामग्री

  • 1. लक्ष्मी व श्री गणेश की मूर्तियां (बैठी हुई मुद्रा में)
  • 2. केशर, रोली, चावल, पान, सुपारी, फल, फूल, दूध, खील, बताशे, सिंदूर, शहद, सिक्के, लौंग.
  • 3. सूखे, मेवे, मिठाई, दही, गंगाजल, धूप, अगरबत्ती, 11 दीपक
  • 4. रूई तथा कलावा नारियल और तांबे का कलश चाहिए.

पूजा की तैयारी

चौकी पर लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियाँ इस प्रकार रखें कि उनका मुख पूर्व या पश्चिम में रहें. लक्ष्मीजी,गणेशजी की दाहिनी ओर रहें. पूजनकर्ता मूर्तियों के सामने की तरफ बैठे. कलश को लक्ष्मीजी के पास चावलों पर रखें. नारियल को लाल वस्त्र में इस प्रकार लपेटें कि नारियल का अग्रभाग दिखाई देता रहे व इसे कलश पर रखें. यह कलश वरुण का प्रतीक है.
लक्ष्मीजी की ओर श्री का चिह्न बनाएँ. गणेशजी की ओर त्रिशूल, चावल का ढेर लगाएँ. सबसे नीचे चावल की नौ ढेरियाँ बनाएँ. छोटी चौकी के सामने तीन थाली व जल भरकर कलश रखें. तीन थालियों में निम्न सामान रखें.
  • ग्यारह दीपक(पहली थाली में)
  • खील, बताशे, मिठाई, वस्त्र, आभूषण, चन्दन का लेप  सिन्दूर कुंकुम, सुपारी, पान (दूसरी थाली में)
  • फूल, दुर्वा चावल, लौंग, इलायची, केसर-कपूर, हल्दी चूने का लेप, सुगंधित पदार्थ, धूप, अगरबत्ती, एक दीपक. (तीसरी थाली में)
इन थालियों के सामने पूजा करने वाला स्व्यं बैठे. परिवार के सदस्य आपकी बाईं ओर बैठें. शेष सभी परिवार के सदस्यों के पीछे बैठे.

लक्ष्मी पूजन विधि

आप हाथ में अक्षत, पुष्प और जल ले लीजिए. कुछ द्रव्य भी ले लीजिए. द्रव्य का अर्थ है कुछ धन. यह सब हाथ में लेकर संकसंकल्प मंत्र को बोलते हुए संकल्प कीजिए कि मैं अमुक व्यक्ति अमुक स्थान व समय पर अमुक देवी-देवता की पूजा करने जा रहा हूं जिससे मुझे शास्त्रोक्त फल प्राप्त हो. सबसे पहले गणेश जी व गौरी का पूजन कीजिए.
हाथ में थोड़ा-सा जल ले लीजिए और आह्वाहन व पूजन मंत्र बोलिए और पूजा सामग्री चढ़ाइए. हाथ में अक्षत और पुष्प ले लीजिए और नवग्रह स्तोत्र बोलिए. अंत में महालक्ष्मी जी की आरती के साथ पूजा का समापन  कीजिये.

दीपावली पूजा विधि की videos : 

video में देखें -   laxmi puja dipawali videos




पदान (Deepdan in Hindi)
दीपावली के दिन दीपदान का विशेष महत्त्व होता है। नारदपुराण के अनुसार इस दिन मंदिर, घर, नदी, बगीचा, वृक्ष, गौशाला तथा बाजार में दीपदान देना शुभ माना जाता है।
मान्यता है कि इस दिन यदि कोई श्रद्धापूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करता है तो, उसके घर में कभी भी दरिद्रता का वास नहीं होता। इस दिन गायों के सींग आदि को रंगकर उन्हें घास और अन्न देकर प्रदक्षिणा की जाती है।

दीपावली पर्व भारतीय सभ्यता की एक अनोखी छठा को पेश करता है। आज अवश्य पटाखों की शोर में माता लक्ष्मी की आरती का शोर कम हो गया है लेकिन इसके पीछे की मूल भावना आज भी बनी हुई है।
- See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dpuf
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा (Deepawali Pooja Vidhi Hindi)
अधिकांश घरों में दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है। हिन्दू मान्यतानुसार अमावस्या की रात्रि में लक्ष्मी जी धरती पर भ्रमण करती हैं और लोगों को वैभव का आशीष देती है। दीपावली के दिन गणेश जी की पूजा का यूं तो कोई उल्लेख नहीं परंतु उनकी पूजा के बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए लक्ष्मी जी के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की भी पूजा की जाती है।  - See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dp
दीपावली पर लक्ष्मी पूजा (Deepawali Pooja Vidhi Hindi)
अधिकांश घरों में दीपावली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है। हिन्दू मान्यतानुसार अमावस्या की रात्रि में लक्ष्मी जी धरती पर भ्रमण करती हैं और लोगों को वैभव का आशीष देती है। दीपावली के दिन गणेश जी की पूजा का यूं तो कोई उल्लेख नहीं परंतु उनकी पूजा के बिना हर पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए लक्ष्मी जी के साथ विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की भी पूजा की जाती है।  - See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dpuf
साल 2015 में दिवाली (Diwali 2015)
इस साल दीपावली या दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी।  - See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dpuf
साल 2015 में दिवाली (Diwali 2015)
इस साल दीपावली या दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी।  - See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dpuf
साल 2015 में दिवाली (Diwali 2015)
इस साल दीपावली या दिवाली 11 नवंबर को मनाई जाएगी।  - See more at: http://dharm.raftaar.in/religion/hinduism/festival/diwali#sthash.XBtLDQHL.dpuf

Wednesday 23 June 2021

Bhai Dooj Katha - भाई दूज कथा

भैया दूज की कथा

भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करो। अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालता रहा। कार्तिक शुक्ला का दिन आया। यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया।


यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया।

यमुना ने कहा कि भद्र! आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करे, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की। इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी। ऐसी मान्यता है कि जो आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है।

Saturday 2 April 2016

Appsdiscover.com An biggest Cheat Ad network.

 Appsdiscover.com An biggest Cheat Ad network.


नमस्ते दोस्तों मेरा नाम कुलदीप वैश्य है | मैं आज आपको एक Indian Ad network का परिचय करूँगा जो संभवता  भारत का Hiring cheat ad network है | दोस्तों मैं इस ad network के साथ january से काम कर रहा हूँ
| इनका स्टाफ बहुत ही मीठी मीठी बात करता है और आपको अपने साथ काम करने के लिए बहुत ही प्यार से invite करेगा | अगर आप ने एक बार इनके campaigns promote कर दिए तो इसका मतलब आप इनके चंगुल में फस गए | वो कैसे मैं ये आपको बताता हूँ, दरअसल वो किसी भी campaign के सबसे ज्यादा पैसे देते है क्यूँ देते है इसका भी एक कारन है वो ये की जब आप का पेमेंट होगा तब ये उसमे से सबसे पहले TDS के नाम पर 10 % कटेगे और लगभग आपकी टोटल earning में से 25%-30% पैसे quality installation के नाम पर काट लेंगे | जब तक आपका एक पेमेंट होगा तब तक आपके 2-3 पेमेंट फस चुके होंगे | फिर जब आप इनके स्टाफ से बात करेंगे तब ये आपको बेवकूफ भी बोलेंगे | मेरा january से लेकर मार्च तक का total payment 20000 रुपये होता जो जो अब तक फसा हुआ है |

तो दोस्तों अगर आप इस बेईमान ad network के साथ काम कर रहे हो तो अब भी संभल जाओ | वरना मेरी तरह पछताओगे |

दोस्तों ये कुछ invoice के previewहै और साथ में एक पेमेंट प्रूफ जो इन्होने ने मुझे मेरी इस total earning का दया है और बाकि quality इनस्टॉल के नाम पे काट लिए | So please be aware from this cheat ad network.


Friday 13 November 2015

पेरिस में हुआ ISIS का हमला 150 से ज्यादा लोगों की मृत्यु | Terror Attack in Paris 14/11

पेरिस | फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकवादी धमाकों और गोलीबारी में 150 से अधिक लोगों की जान चली गई है। 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

 

फ्रेंच मीडिया के अनुसार, आतंकी समूह आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

खबर के मुताबिक,कंसर्ट हॉल में 100 लोगों को बंधक बना लिया गया है। इन हमलों के बाद फ्रांस में आने-जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। फ्रांसीसी सुरक्षाबलों ने तीन हमलावरों को मार गिराया है। फ्रांस में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। पेरिस में सात जगहों पर हमले हुए हैं। इस हमले की तुलना 26/11 के मुंबई हमलों से की जा रही है। पेरिस हमले में जगह-जगह बम धमाके किए गए हैं, रेस्टोरेंट में गोलीबारी के बाद थियेटर में 100 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया है। हमलावरों के चंगुल से बचकर निकले एक व्यक्ति ने कहा कि वो लोगों को चुन-चुन कर गोलियों का निशाना बना रहे हैं। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई यह अब तक की सबसे घातक हिंसात्मक घटना है। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने संकल्प लिया कि फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता के साथ खड़ा रहेगा।

फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक इन हमलों के लिए आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली है। इससे पहले जिहादियों ने ट्विटर पर हमले की सराहना की थी और इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के खिलाफ फ्रांस के सैन्य अभियानों की आलोचना की थी। सबसे भयावह जनसंहार एक कॉन्सर्ट हॉल में हुआ जहां एक अमेरिकी रॉक बैंड को प्रस्तुति देनी थी। कई लोगों को यहां बंधक बना लिया गया और हमलावरों ने इन बंधकों की ओर विस्फोटक उछाल दिए। इमारत पर धावा बोलकर पुलिस ने तीन हमलावरों को मार गिराया। पुलिस को इमारत के अंदर बेहद भयावह खूनी मंजर दिखाई दिया। पेरिस के प्रोसीक्यूटर फ्रांस्वा मोलिंस ने कहा कि पांच हमलावर मारे गए हैं। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी कुल संख्या कितनी थी और कितने लोग अभी पकड़ से बाहर हैं। अधिकारियों ने कहा कि कुल छह स्थानों पर मारे गए लोगों की संख्या 150 के पार जा सकती है।

ओलांद ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी और साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह देश की सीमाएं बंद कर रहे हैं। मात्र 10 माह पहले हुए शार्ली एब्दो हमले के कारण शहर में भय का माहौल था और अब हुए इन हमलों के कारण लोगों में भय और बढ़ गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्सर्ट हॉल में हुई मौतों के अलावा पेरिस के 10वें प्रांत के एक रेस्तरां में 11 लोग मारे गए। अधिकारियों ने कहा कि एक स्टेडियम के बाहर बम फटने से कम से कम तीन लोग मारे गए। स्टेडियम के बाहर बम फटने के बाद ओलांद को स्टेडियम से निकालना पड़ा। उन्होंने टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि देश दृढ़ता के साथ एकजुट होकर खड़ा रहेगा। ओलांद ने कहा, ‘यह एक कड़ी परीक्षा है, जिसने एक बार फिर हम पर हमला बोला है।’

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह किसने किया है, अपराधी कौन हैं और ये आतंकी कौन हैं?’ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि पेरिस पर किए गए हमले ‘मासूम नागरिकों को आतंकित करने का घृणित प्रयास है।’ उन्होंने संकल्प जताया कि वह इन हमलों के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे तक लाने के लिए हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने इन हमलों को ‘हृदय विदारक स्थिति’ और ‘संपूर्ण मानवता पर हमला’ करार दिया।

अलायंस पुलिस नेशनल के अधिकारी ग्रेगरी गौपिल ने कहा कि दो प्रवेश द्वारों और मैक्डॉनल्ड्स के निकट एक साथ विस्फोट हुए। स्टेडियम ग्रेगरी के इलाके में आता है।स्टेडियम में बीती रात मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक रिपोर्टर ने दो विस्फोटों की आवाज सुनी। यह आवाज इतनी जोरदार थी कि वहां टीमों की हौसला अफजाई कर रहे दर्शकों के भारी शोरगुल के बावजूद यह कानों को भेद गई। तत्काल सायरन सुनाई देने लगे और ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडरा रहा था।

 Watch video-

Paris attacks: At least 153 killed in gunfire and blasts, French officials say 

BREAKING! Paris Terror Attack - 150+ Dead; Martial Law In France [LIVE FEED] BREAKING! Paris Terror Attack - 150+ Dead; Martial Law In France [LIVE FEED] 

Wednesday 11 November 2015

Baahubali Part 2 Movie Story Leaked.

बाहुबली एक अधूरी कहानी | फिल्म बाहूबली ने पर्दे पर आते ही ना केवल सारे रिकार्ड तोड़े बल्कि एक उत्सुकता भी जगाकर चली गई। फिल्म देखने वालों के मस्तिस्क में एक ही सवाल था की ने कटप्पा ने बाहुबली को क्यूँ मारा ?
         
फिल्मकारों का कहना है कि इसके लिए फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार करना होगा परंतु भारतीय इंतजार कब करते हैं, सो किसी शरारती ने फिल्म की ​स्क्रिप्ट चुरा ली और सारी कहानी सोशल मीडिया पर साझा कर दी। आप भी पढ़िए, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
माहिष्मती सिंहासन के गुलाम कटप्पा के पूर्वजों ने भी इसी देश में जन्म लिया था। जन्म से ही गुलाम कटप्पा अपने पूर्वजों की गुलामी का वचन निभा रहा था। बाहुबली के राजा बनने के बाद देवसेना और बाहुबली में प्रेम काफी बढ़ जाता है। इस दौरान पता चलता है, कि भल्लालदेव भी देवसेना से प्यार कर बैठा है। राजमाता ने आदेश दे दिया, कि जो भी देवसेना से शादी करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली शादी करके राज्य से बाहर चला जाता है।
तभी कालकेय का बेटा वापसी करके फिर से माहिष्मती के खिलाफ युद्ध छेड़ देता है। युद्ध की वजह से बाहुबली को वापस आना पड़ता है और वो युद्ध में जीत भी जाता है। बाहुबली के लौटने और दोबारा युद्ध जीतने की वजह से भल्लालदेव को ये डर सताने लगता है कि कहीं राजमाता बाहुबली को राजा न बना दें।
वो कटप्पा को आदेश दे डालता है कि वो बाहुबली को मार दे। क्योंकि कटप्पा राजसिंहासन का गुलाम था और सिंहासन भल्लालदेव के आधीन था सो भल्लालदेव की आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा को बाहुबली मौत के घाट उतारना पड़ा।
ऐसे ही बहुत सारी Youtube videos भी है जोइस बात का खुलासा भी करती है की आखिर बाहुबलीको कटप्पा ने क्यूँ मारा ? 
कुछ वेबसाइट के लिंक देता हूँ जहाँ आप इन्हें देख भी सकते हैं -

आपको ये videos देखकर मजा आएगा |